कांग्रेस सांसद की पत्नी के द्वारा लिखे फेसबुक पोस्ट पर हुआ बवाल
कांग्रेस सांसद हिबी ईडन की पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जो लगातार वायरल हो रहा है। अन्ना लिंडा ईडन ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था- 'किस्मत रेप की तरह है…अगर आप उसे रोक नहीं सकते हैं तो उसका आनंद लीजिए।' उनके इस पोस्ट के बाद काफी बवाल मच गया, जिसके बाद अन्ना लिंडा को अपने इस पोस्ट के लिए माफी मांगी।
कांग्रेस सांसद हिबी ईडन की पत्नी ने किस्मत को रेप की तरह बताया, कोच्चि बाढ़ का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया और तीखी आलोचना के बाद उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। जिसके बाद उन्होंने अपने पोस्ट के लिए माफी भी मांगी है।
आपको बता दें कि मंगलवार सुबह अन्ना लिंडा एडन ने ईडन ने फेसबुक पर वीडियो डालते हुए ये पोस्ट लिखा था। उन्होंने एक वीडियो के साथ अपने पति और कांग्रेस सांसद हिबी ईडन की फोटो भी लगाई। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- 'किस्मत बलात्कार की तरह है, अगर उसे रोक नहीं सकते तो उसका मजा लीजिए'
दरअसल, कोच्चि में इन दिनों बारिश की वजह से चारों तरफ पानी भरा हुआ है सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके पोस्ट से उसी से जोड़कर देखा है और आरोप लगाया है कि उन्होंने कोच्चि के हालात का मज़ाक उड़ाया है। कांग्रेस सांसद की पत्नी के द्वारा लिखे गए इस फेसबुक पोस्ट पर काफी बवाल हुआ और लोगों ने इस पोस्ट की आलोचना की।
इसपर बढ़ते बवाल को देखते हुए अन्ना ने अपना पोस्ट हटा लिया और माफी भी मांग ली।