इंपीरियल 400 सुपरबाइक का क्लॉसिक मॉडल लॉन्च,कीमत, फीचर्स जान चौंक जाएंगे आप

इटली की सुपर बाइक बनाने वाली कंपनी बेनेली (Benelli) ने मंगलवार को भारत में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, जवा स्टैंडर्ड, बजाज डोमिनार 400, केटीएम 390 ड्यूक को टक्कर देने के लिए अपनी इंपीरियल 400 सुपरबाइक का क्लॉसिक मॉडल लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1.69 लाख रुपए (एक्स शोरुम) है। बाइक रेड, ब्लैक और सिल्वर कलर में आएगी। बाइक में 374सीसी का एयर कूल्ड बीएस-4 इंजन मिलेगा, जो 5500rpm पर 21PS की अधिकतम पावर और 29 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेटर करेगा।


 



4000 रुपए में कर सकेंगे बुकिंग


कस्टमर बाइक को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट india.benelli.com पर जाकर 4000 रुपए का डाउन पेमेंट देकर बुक कर सकते हैं। बाइक में सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर बाइक में डुअल चैनल एबीएस मिलेगा, जो 300mm के सिंगल डिस्क और 240mm के रियर डिस्क के साथ आएगा। बाइक की खरीद पर ग्राहक को तीन साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी मिलेगी। साथ ही पहले दो साल के लिए कॉम्पलीमेंट्री सर्विस भी मिलेगी। ​​​​​​



भारतीय बाजार में करेंगी अच्छा कारोबार 


बेनेली इंडिया के मैनेजिंग डॉयरेक्टर विकास झाबक ने उम्मीद जताई कि बेनेली बाइक्स भारतीय बाजार में अच्छा कारोबार करेंगी। ग्राहकों तक बाइक की पहुंच आसान बनाने के लिए कंपनी भारत में अपने डीलरशिप स्टोर की संख्या बढ़ाएगी।