मोदी सरकार का एक और बड़ा कदम सरकारी कंपनियों को बंद करने का हो सकता है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अध्यक्षता में एक बैठक बुलवाई और इस बैठक में ये फैसला लिया गया कि तीन दवा कंपनियों इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (IDPL), हिन्दुस्तान एंटीबायटिक्स लिमिटेड (HAL), और राजस्थान ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स (RDPL) के कर्मचारियों को लगभग 330.35 करोड़ रुपये की आवश्यकता पड़ेगी। अगर ये आवश्यकता पूरी हो जाती है, तो मोदी सरकार घाटे में चल रही इन सरकारी कंपनियों को बहुत जल्द ही बंद कर सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोदी सरकार पहले भी ऐसे कदम उठा चुकी है। पिछले महीने ही सरकार ने घाटे में चल रही 19 बड़ी सरकारी कंपनियों को बंद करने का आदेश दे दिया था। मंत्रालय के अनुसार IOCL-क्रेडा बायोफ्यूल्स लिमिटेड, HMT वॉचेज लिमिटेड, HMT बियरिंग्स लिमिटेड, हिंदुस्तान केबल्स लिमिटेड, HMT लिमिटेड की ट्रैक्टर यूनिट और इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड की कोटा यूनिट, एक्सपोर्ट लिमिटेड और एसटीसीएल लिमिटेड , तुंगभद्रा स्टील प्रोडक्ट्स लिमिटेड इंडियन ड्रग्स और राजस्थान ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, HMT चिनार वॉचेज लिमिटेड, क्रेडा HPCL बायोफ्यूल्स लिमिटेड, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह वन और वृक्षारोपण विकास निगम लिमिटेड, भारत वैगन एंड इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड, बर्न स्टैंडर्ड कंपनी लिमिटेड, सीएनए/एन2 ओ 4 प्लांट को छोड़कर हिंदुस्तान ऑर्गेनिक केमिकल्स लिमिटेड की रसायनी ईकाई में सभी संयंत्रों के संचालन को बंद करना, नेशनल जूट मैन्युफैक्चरर्स कॉर्पो. लिमिटेड, बर्ड्स जूट एंड केंद्रीय अंतर्देशीय जल परिवहन निगम लिमिटेड को भी शामिल किया गया है।
सूत्रों के अनुसार 330.35 करोड़ रुपये की बजट सहायता से IDPL, HAL और RDPLके कर्मचारियों को बकाया वेतन देने और VRS समर्थन देने में मदद मिल सकेगी। ये ही नहीं ये फैसला सार्वजनिक कंपनियों के लिए मददगार साबित हो सकता है और लगभग 1,000 से ज्यादा कर्मचारियों की परेशानियां बिल्कुल कम हो जाएगी। क्योंकि लगभग 172 करोड़ रुपये VRS देनदारी के मदद में काम आएंगे। इसीलिए 330.35 करोड़ रुपये की बजट सहायता आवश्यक हो जाती है। इधर मंत्रियों की समिति 28 दिसंबर 2016 को फैसले को लागू करने की जल्दी करेगी। क्योंकि आईडीपीएल और आरडीपीएल बंद करने और एचएएल और बंगाल केमिकल एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (BCPL) की रणनीतिक बिक्री होना लगभग तय है।