जेएनएन। मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में मिड-डे-मील में चूहा निकला तो सहारनपुर का जिला प्रशासन भी अचानक जाग गया। पूरे जिले में मिड-डे-मील की गुणवत्ता का परीक्षण करने के लिये चेकिग अभियान चलाया गया। जिला, तहसील व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने स्कूलों में पहुंचकर मिड-डे-मील की जांच की, इस दौरान चूहे की घटना से जिले का बेसिक शिक्षा विभाग पहले से ही अलर्ट मोड में था। जिले भर के स्कूलों में निरीक्षण की संभावनाओं का मेसेज फ्लैश था, इसलिये अफसरों की टीम छापेमारी को पहुंची तो प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूलों में नजारा बिल्कुल बदला मिला। गुणवत्ता खराब होने के बजाय आज स्कूलों में पौष्टिक भोजन बना था, भोजन में किसी प्रकार की कोई कमी भी नहीं थी। मैन्यू का पालन भी पूरी तरह किया गया था। भोजन भी सलीके से बर्तनों में परोसा गया था।
मिड-डे मील की जांच को स्कूलों में हुई छापेमारी