शुक्ला ने किया दावा, 'मेरे पीछे-पीछे गोवा तक आ गई थी रश्मि देसाई'

पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में आए दिन रिश्ते बनते-बिगड़ते रहते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की शुरुआत से ही लड़ाई देखने को मिल रही है, लेकिन इस बार सिद्धार्थ ने रश्मि के खिलाफ कुछ ऐसा बोल दिया है, जिसे सुनकर फैंस हैरान हैं।



कलर्स ने इंस्टाग्राम पर आज के एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें कॉलर ऑफ द वीक ने सिद्धार्थ शुक्ला से सवाल पूछा कि 'शो से पहले सॉरी बोल चुके थे तो अब यहां लड़ने की क्या जरूरत है?' इस पर सिद्धार्थ जवाब में रश्मि को ही दोषी ठहराते हैं। दोनों की काफी बहस होती है और इसी बीच सिद्धार्थ कहते हैं, 'रश्मि खुद पीछे आती है, गोवा तक पहुंच गई थी!' 


अब फैंस यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर दोनों के बीच कौन-सा राज है, जो वो छिपा रहे हैं!


बता दें कि इस हफ्ते अरहान खान, मधुरिमा तुली और शेफाली बग्गा बॉटम 3 में हैं। अब देखना होगा कि सोमवार को वीकेंड का वार में कौन-सा सदस्य बेघर होगा।