पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है, की जा रही है पूछताछ
रानीबाग इलाके में देर रात बज रहे डीजे को बंद कराने गए पुलिसवालों से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस के कहने के बावजूद वहां डांस कर रहे लोगों ने म्यूजिक बंद करने से इनकार कर दिया। आरोप है कि इन्होंने एसआई और उनके स्टाफ को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की। भीड़ से बचने के लिए पुलिसकर्मियों को थाने में फोन कर अतिरिक्त स्टाफ बुलाना पड़ा। घायल तीनों पुलिसकर्मियों को तुंरत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घायल एएसआई की हालत खतरे से बाहर है। वह रानी बाग थाने में तैनात हैं। रविवार को उनकी नाइट ड्यूटी थी। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि एक बिल्डिंग में तेज आवाज में डीजे बज रहा है। इससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। स्कूल के एग्जाम भी नजदीक हैं। शिकायत के आधार पर एएसआई दो कॉन्स्टेबलों के साथ बिल्डिंग में पहुंचे। पुलिस टीम ने लोगों से डीजे बंद करने को कहा। जिस पर नाच रहे लोगों ने पुलिस टीम से बहस की और डीजे बंद करने से इनकार कर दिया। इस बीच तीखी नोकझोंक के साथ गाली-गलौज शुरू हो गई।
विरोध करने पर महिला और अन्य लोगों ने पुलिस टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी। खुद को फंसता देख पुलिस टीम ने तुरंत मामले की सूचना थाने में दी। थाने से अतिरिक्त पुलिस बल आने पर तीनों पुलिसकर्मियों को आरोपियों के चंगुल से निकाला गया। पुलिस ने मामले में सूरज व गुड्डू नाम के दो लोगों को पकड़ा है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।