मुंबई हमले पर पूर्व पुलिस कमिश्नर के दावे की पड़ताल करेगी सरकार

अजमल कसाब और 2008 के मुबंई हमलों पर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया के दावों को लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को मारिया के आरोपों पर यह प्रतिक्रिया दी। मारिया ने अपनी किताब 'लेट मी से इट नाउ' में लिखा है कि अगर कसाब मारा जाता, तो उसे हिंदू आतंकवादी करार दिया जाता, क्योंकि उसने कलाई पर 'लाला कलावा' बांधा हुआ था। उसके पास बेंगलुरु निवासी समीर दिनेश चौधरी के नाम का आईडी था।

देशमुख ने कहा, 'हम मारिया को बुलाकर उनसे बात करेंगे और जरूरत पड़ी तो मामले की जांच भी करेंगे।' मारिया ने अपनी किताब में इशारा किया है कि लश्कर हमले को 'हिंदू आतंकवाद' के रूप में पेश करना चाहता था। मारिया ने लिखा है, 'तब अखबारों में हेडिंग होती कि कैसे हिंदू आतंकवादी ने मुंबई पर हमला किया।'

गोयल का कांग्रेस पर हमला : मारिया के खुलासे के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर हिंदू आतंकवाद के नाम पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया। गोयल ने यह भी कहा कि मारिया को ये बातें तब बोलनी चाहिए थी, जब वे पुलिस कमिश्नर थे।