भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा भले ही 1200 पार कर गया हो, लेकिन राहत की बात यह है कि इनमें से 98 फीसदी मामलों में संक्रमण हल्का (माइल्ड) है। इसी वजह से अब तक मात्र 20 लोगों को ही वेंटिलेटर पर रखने की जरूरत पड़ी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को जब कुल मामलों की संख्या 1071 थी, तब कुल 20 लोगों को वेंटिलेटर पर रखा गया था। 98 फीसदी मामलों के माइल्ड होने के चलते उनका इलाज वार्ड में ही हो रहा है।
भारत में आबादी के मुकाबले वेंटिलेटर की कम संख्या को लेकर शुरू से ही चिंता जताई जा रही है। ऐसे में यह आंकड़ा सरकार को थोड़ी राहत जरूर दे रहा होगा। भारत में फिलहाल कुल 40 हजार वेंटिलेटर हैं। हाल ही में भारत सरकार ने 10 हजार वेंटिलेटर खरीदने का ऑर्डर दिया है। रक्षा मंत्रालय के पीएसयू बीईएल को एक से दो महीने में 30 हजार वेंटिलेटर तैयार करने को कहा गया है।
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 1251
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। रोजाना हजारों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। इटली, अमेरिका, स्पेन जैसे देशों में मृतकों की संख्या में भी बड़ी संख्या में इजाफा हो रहा है। दुनियाभर में अब तक आठ लाख से अधिक कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।
भारत में भी कोरोना के मामले 1200 के पार पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 227 नए मामले सामने आए। इस तरह कोरोना संक्रमितों की संख्या 1251 हो गई है। इसमें से 102 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। सोमवार (30 मार्च) को 25 नए केस सामने आने के बाद कुल मामले 97 हो गए।