CHC में पानी भरने पर नाले से अतिक्रमण हटवाया


मुजफ्फरनगर। सीएचसी व विकास खंड परिसर में अटे पड़े नाले के कारण पानी भरने की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत चेयरमैन सतेंद्र त्यागी के निर्देश पर लिपिक ने सफाई कर्मियों से जेसीबी चलवाकर नाला साफ कराया।


नगर पंचायत लिपिक गोपाल त्यागी ने बताया कि नालों के ऊपर बने किये गए अतिक्रमण के कारण उनमें पॉलीथिन, कूड़ा-करकट आदि गिरने से पानी की निकासी नहीं हो पाती है। पानी की निकासी न होने से लबालब भरे नाले का गंदा पानी सीएचसी व खंड विकास परिसर में भर रहा था। पानी भरने के कारण सीएचसी में आने वाले मरीजों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। नाले से गंदा पानी सीएचसी व विकास खंड में भरने की शिकायत पर सीएचसी से लेकर हकीमपुरा मार्ग तक नाले का निरीक्षण किया गया। उसके बाद सफाई अभियान चलाकर सड़क किनारे बने नाले की सफाई व अतिक्रमण हटवाया गया। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि नाले में गंदगी न डालें, गंदगी व कूड़ा करकट को नगर पंचायत द्वारा बनाए गए कूड़ाघर में ही डालें। नाला सफाई अभियान में गोपाल त्यागी, आदेश कुमार, सोमप्रकाश, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार, राजेंद्र कुमार, रविदर कुमार, मन्नू, राजीव कुमार, फकीर चंद, मुकेश कुमार, सत्य प्रकाश, कलवा, संदीप कुमार आदि कर्मचारी साथ रहे।