मुजफ्फरनगर। पुरकाजी के खादर में दो राज्यों के शराब तस्करों से गुरुवार रात में पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने तीन को मौके से पकड़ लिया। दो सगे भाइयों सहित पांच तस्कर मौके से फरार हो गए। मौके से बड़ी मात्रा में शराब, असलहा, शराब बनाने के उपकरण, बाइक आदि बरामद हुए।
होली के त्योहार के चलते अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान गुरुवार देर रात तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी ने बताया कि आयकी के जंगल में घेराबंदी होने पर शराब तस्करों ने पुलिस पर फायरिग कर दी। तीन तस्कर बढ़ीवाला निवासी अशोक, आयकी निवासी भगवत तथा उत्तराखंड के खानपुर थाने के प्रहलादपुर निवासी कटार सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों से एक तमंचा, दो कारतूस, दो चाकू, 40-40 लीटर शराब की दो केन, 40 लीटर अपमिश्रित शराब की केन, दस किलो यूरिया, दो खाली केन, गैस सिलेंडर चूल्हे सहित, पाइप, प्लास्टिक केन, तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक आदि बरामद हुए। कोतवाल ने बताया कि उत्तराखंड के खानपुर थाने के गांव आलमपुर निवासी दो सगे भाई प्रभजीत व गुरूलाल, सिकंदरपुर गांव निवासी मोनू व मांगे तथा गांव बढ़ीवाला निवासी हरदीप मौके से फरार हो गए। आठों आरोपितों के खिलाफ बलवा, जानलेवा हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने आदि संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।